बेंगलूरू। यहां कुम्भलगोडू स्थित चेतना केंद्र में चातुर्मासार्थ विराजित आचार्यश्री महाश्रमणजी के दर्शन के लिए कर्नाटक के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष रमेश कुमार ने आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर अमृतलाल भंसाली ने बताया कि 22 वर्ष पूर्व गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी जी के देवलोकगमन के समय भी रमेश कुमार कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष थे।
उस समय बेंगलूरू मेें मुनिश्री राकेशकुमारजी का चातुर्मास था, उनकी प्रेरणा एवं उनके प्रयासों से देश में सबसे पहले कर्नाटक विधानसभा में आचार्यश्री तुलसीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी थी।
मुनिश्री राकेशकुमार ने दोनों के नाम सहित अपनी पुस्तक में इसका उल्लेख किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हनुमंतरायप्पा, अभातेयुप के अध्यक्ष विमल कटारिया, चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के राजकीय एवं प्रशासनिक विभाग के संयोजक अमृतलाल भंसाली, उपाध्यक्ष गौतमचंद मूथा, महामंत्री दीपचंद नाहर, कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद लोढ़ा, मंत्री रमेश कुमार दक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।