आॅल इन्डिया जैन कान्फ्रेंस महिला शाखा एवं वर्ल्ड जैन मिशन के संयुक्त तत्वावधान में युवाचार्य बहुश्रुत पंडित मधुकर मुनि जी म सा की अन्तेवासिनी राजगुरू माता पु उमराव कंवर जी म सा सशिष्या पु कंचन कंवर जी म सा पु सुप्रभा जी म सा आदि ठाणा आठ के पावन सानिध्य में पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कमला एस मेहता,राष्ट्रीय महामंत्री ललीता सुराणा, राष्ट्रीय मंत्री विमला चौरड़िया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कंचन मेहता, विमला कोठारी आदि कई बहनों के सहयोग से एक लाख रूपयों का अनुदान श्रीमद् राज चन्द्र आत्म तत्व रिसर्च सेन्टर राजनगर (परली) की स्कूल के झोंपड़पट्टी ओर अनाथ बच्चों की पढाई के लिए कमला मेहता, शान्ति लाल जी सिंघवी, रिखब चंद जी लोढा आदि के कर कमलों से वैभव अपार्टमेंट प्रांगण में दिया गया।
महासति उदित प्रभा जी एवं इमीत प्रभा जी ने श्रावक का जीवन कैसा होना चाहिए बहुत सुन्दर प्रवचन दिया। कमला मेहता ने श्रावक के लक्षणों को बताते हुए कहा महासति जी दीक्षा के पश्चात् 38 वर्षों के बाद चैनई में पधारें हैं दान, शील, तप, भाव की प्रभावना खूब अच्छी हो रही है।इस दान के कार्य में सहयोग देने वाली सभी बहनों को धन्यावाद।
गोतम प्रसादी पद्म चंद जी विमला कोठारी की ओर से रखी गई।