वर्धमान साधार्मिक सेवा एवं जीव दया समिति की ओर से 229 वां 230 वां अनाज वितरण का कार्यक्रम दिनांक 2/2/2024 ए एम के एम मेमोरियल ट्रस्ट के प्रांगण में प्रति माह की भांति की इस माह भी 150 साधर्मिक परिवारों को अनाज व खाद्य सामग्री नमकीन पेकेट, साङिया, गुङ, शक्कर, रवा, मैदा, आटा सेमिया,दाल, चावल, आटा आदि सामग्रियां वितरण का आयोजन संस्था अध्यक्ष कमला एस मेहता, महामंत्री ललीता सुराणा, कोषाध्यक्ष विमला चोरङिया सह कोषाध्यक्ष आरती नाहर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सामुहिक मंगला चरण एवं पंच परमेष्ठी जाप के साथ वितरण किया गया।
कमला जी मेहता ने सबका स्वागत करते हुए संस्था गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजस्थान एसोसियेशन द्वारा “राजस्थान श्री अलंकरण” से अलंकृत श्री दिलीप जी धींग को संस्था संरक्षक सदस्य सज्जन राज जी मेहता, पारस जी संचेती अध्यक्ष कमला जी मेहता एवं पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
दिलीप जी धींग का परिचय पारस जी संचेती ने दिया। मार्ग दर्शक, सुशीला जी नाहर, उपाध्यक्ष शोभाजी सिंघवी, प्रचार प्रसार मंत्री सुनिता जी मेहता, सहमंत्री तरूणा जी चौधरी के साथ कार्यकारिणी सदस्याओं की उपस्थिति एवं सेवायें सराहनीय रही।पदाधिकारियों के नामों की घोषणा महामंत्री ललिता जी सुराणा ने की। अंत में सज्जन राज जी मेहता ने सबको धन्यवाद दिया।