वेलूर. ज्ञानमुनिजी एवं लोकेशमुनि के सान्निध्य में अरणी के जैन स्थानक भवन में एसएस जैन संघ के तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री पाश्र्वनाथ जयंती एवं महामांगलिक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ज्ञानमुनि ने श्रावक एवं श्राविकाओं को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि मानव जीवन बहुत दुर्लभ है, इसका सदुपयोग धर्मध्यान एवं तप-तपस्या के साथ करें। हर साल बीतने के साथ हमारे जीवन का एक एक साल कम होता जा रहा है।
इसलिए इस अमूल्य जीवन को यूं ही न गंवाएं। दान धर्म करें, सामायिक-संवर करें। बीते साल जो भी कष्ट उठाए हैं वो सभी नये साल में खुशी में तब्दील हो जाएंगे।
महामांगलिक कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष माणकचंद सिंघवी, मंत्री पृथ्वीराज सिंघवी, कोषाध्यक्ष रिखचंद बम्ब एवं वेलूर मंत्री धर्मचंद छोरलिया सहित काफी संख्या में श्रावक व श्राविकाएं उपस्थित थे।