आज श्री राजेंद्रभवन मध्ये श्री शत्रुंजय भव्य भाव यात्रा सा.श्री मोक्षरसाश्रीजी एवं श्री मोक्षमाला श्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में राजमंड्री से पधारे हुए श्री महावीर मंडल के द्वारा कराई गई।
पूज्य साध्वी जी ने कहा की अनंत सिद्धों की भूमी जहां से कण कण में अनंत आत्माएं मोक्ष में गई है। ऐसे शत्रुंजय की महिमा सीमांधर स्वामी भगवान अपनी देशना के अंदर भरत क्षेत्र वासियों को धन्य बताया क्योंकि उनको यह शाश्वत शत्रुंजय तीर्थ की प्राप्ति हुई। आदिनाथ भगवान भी पूर्व नव्वाणु बार इस भूमी पर पधारे। शत्रुंजय पर जो भी आराधना करते है वह अनंतगुणा फल प्रदान करता है।
भावुको को खूब ही आनंद आया। एवं राजेंद्र जैन ट्रस्ट के द्वारा साधर्मिक भक्ति भी रखी गई। भावूको ने खूब अन्तर्मन से भाग लिया।