मदुरै स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा के तत्वावधान में आयोजित महावीर जयंती के कार्यक्रम में साध्वी श्री उज्ज्वल प्रभा जी ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा की भारत की पुण्यधरा पर अध्यात्म के आलोक का अवतरण हुआ। वह समुज्ज्वल अलौकिक आभा आज भी जन जन के मानस को आलोकित कर रही है। भ.महावीर की आभा चारित्रिक उज्ज्वलता प्रखर तपः साधना एवं अनाबाध ज्ञानधारा की प्रतीक थी। जिस प्रकार सूरजू की प्रतिष्ठा प्रकाश से है, पुष्पों की प्रतिष्ठा सुवास से होती है, वैसे ही मनुष्य की प्रतिष्ठा आत्मगुणों से होती है। भगवान महावीर ने आवृत्त आत्मगुणों को अनावृत्त करने परम पुरुषार्थ किया और परम पद को प्राप्त किया।
साध्वी श्री अनुप्रेक्षा श्री जी ने कहा की भगवान महावीर प्रेरणा के पुंज थे। उनकी प्रेरणा से अनेक भव्य, दीव्य आत्माओं ने परम लक्ष्य को प्राप्त किया है। आज भी उनकी प्रेरक वाणी आगमों में निहित है, जो जन-जन के मन में अध्यात्म की किरणें बिखेर रही है।
साध्वी सन्मति प्रभा ने कहा भगवान महावीर विराट व्यक्तित्व के महानायक थे। वे श्रमनिष्ठा एवं पुरुषार्थ की अनमोल नजीर थे तथा उनका दर्शन सभी के लिए प्रेरणा का अजस्र स्रोत था, जो आज तक भी ‘आउट ऑफ डेट’ नहीं हुआ है बल्कि आज भी अप टू डेट बना हुआ है।
साध्वी श्री प्रबोध यशा जी ने अपनी भावांजलि एक गीत के माध्यम से प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या मंडल के मंगलाचरण से हुआ , स्वागत भाषण तेरापंथ सभा अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला, तेरापंथ युवक परिषद् की गीतिका, कोयंबटूर से पधारे सभा अध्यक्ष प्रेमचंद सुराणा, कुंबाकोनम से धर्मीचंद चलानी, महिला मंडल की गीतिका, कोयंबटूर से उपासिका सुशीला बाफना,मंत्री आरती रांका, मदुरै महिला मंडल एवं ज्ञानशाला द्वारा नाटक के द्वारा शानदार प्रस्तुति, तेरापंथ सभा मीडिया प्रभारी अशोक जीरावला, जैन समाज से डूंगरचंद श्रीश्रीमाल, पांडिचेरी से कनक सुराणा आदी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन मधु पारख एवं महिला मंडल मंत्री दीपिका फुलफगर ने सयुक्त रूप से किया । धन्यवाद ज्ञापन सभा के मंत्री धीरज दुगड़ ने किया । बाहर से पधारे पदाधिकारियों का सभा द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम में भारी उपस्थिति नजर आई ।साध्वी श्री जी के मंगल पाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कोयंबतूर से लगभग 35 मेंबर पधारे, साध्वी श्री जी का इस वर्ष का चातुर्मास कोयंबटूर में है। और साध्वी श्री जी अक्षय तृतीया महोत्सव इरोड फरमाया है, लगभग साध्वी श्री जी मदुरै से शनिवार दिनाक: 16.4.22 दोपहर को मदुरै तेरापंथ भवन से इरोड की तरफ विहार करेगें।