शिवाकाशी 21.03.2022 – शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्रीजी की स्मृति सभा का आयोजन साध्वी श्री उज्ज्वल प्रभा जी की सन्निधि में नवरत्नमल डागा निवास, शिवकाशी में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ सामूहिक जप अनुष्ठान से हुआ।
साध्वी श्री उज्ज्वलप्रभाजी ने कहा- तेरापंथ धर्मसंघ में साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की महनीय, अतुलनीय भूमिका रही। नारी जगत को आचार्यों की कृपा दृष्टि से साध्वी प्रमुखाश्रीजी ने जो चमक दी, जो धार दी, युगो युगो तक उसकी अनुगूंज रहेगी। शासन माता ने तीन-तीन आचार्यों की जो सेवा की है और तीनों ही आचार्यों ने जो सम्मान बढ़ाया, वह सब के भीतर नव ऊर्जा का संचार करता रहेगा। साध्वी सन्मतिप्रभाजी ने अपने जीवनगत प्रेरक संस्मरणो के द्वारा साध्वी प्रमुखाश्रीजी के असाधारण व्यक्तित्व को उजागर किया।
साध्वी प्रबोधयशा जी ने गीत के माध्यम से साध्वी प्रमुखाश्रीजी के करुणामयी स्वरूप को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी अनुप्रेक्षाश्रीजी ने किया। शिवाकाशी के वरिष्ठ श्रावक नवरत्नमलजी डागा, श्रीमती संपत बाई डागा, महिला मंडल अध्यक्षा सुशीला सेठिया, मंत्री कुसुम बैद, दिव्या आंचलिया ने अपने श्रद्धासुमन गीत, कविता एवं संस्मरणों के माध्यम से अभिव्यक्त किए। महिला मंडल सामुहिक गीत प्रस्तुत किया ।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई