ज्येष्ठ समाज सेवी पद्मविभुषण श्री अण्णा हज़ारे जी से आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी एवं विश्वस्त मंडल द्वारा सदिच्छा भेंट! आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ का विश्वस्त मंडल कल उपप्रवर्तिनी, महाराष्ट्र सौरभ,पु. चंद्रकलाश्री जी म.सा., क्रांतिकारी वाणी के जादुगार पु. स्नेहाश्री जी म.सा.,मधुर गायिका श्रुतप्रज्ञाश्री जी म.सा. आदिठाणा 3 का दर्शन, प्रवचन का लाभ लेते हुये सन 2025 का चातुर्मास आकुर्डी श्री क्षेत्र को मिले यह बिनती संघ द्वारा पुर्वाध्यक्ष जवाहरजी मुथा ने विश्वस्तो द्वारा रखी!
पु . चंद्रकला श्री जी ने अनुकूलता दर्शाते महाराष्ट्र प्रवर्तक श्री जी एवं नवकार साधक पु. तारक ऋषिजी के आज्ञा पश्चात जयकारा करेंगे इस प्रकार आश्वस्त किया! इस अवसरपर पाथर्डी श्री संघ के अध्यक्ष सुभाषजी चोरडीया, महामंत्री सुरेश जी गुगळे, कोषाध्यक्ष आनंद जी चोरडीया उपस्थित थे! महाराष्ट्र प्रवर्तक पु. कुंदनऋषिजी म. सा. पु. आलोक ऋषिजी म. सा. के दर्शन लेकर चातुर्मास पत्र के आज्ञाका निवेदन किया!
अहमदनगर के प्रसिध्द उद्योजक श्री रविंन्द्र जी, श्री सचिनजी भंडारी परिवार एवं गिरीश जी सोनी द्वारा “राष्ट्रीय समाज भुषण” उपाधी से सन्मानित सुभाष जी को नवाज़ा गय! इस अवसर पर भंडारी परिवार से सौ. साधनाजी, सौ अनिता जी , श्वेता भंडारी, शारदाजी चोरडीया, ज्योति जी खिंवसरा उपस्थित थे! राळेगण सिध्दी मे जाकर विश्वस्त मंडल ने ज्येष्ठ समाज सेवी, क्रांतीकारी, पद्म पुरस्कार से विभूषित श्री अण्णा हजारे जी की सदिच्छा भेट लेकर उन्हे सन्मानीत कर सुद्रुढ एवं लंबे आयुकी कामना की!
अपने जीवन की कहानी सुनाकर. देश प्रेम, निस्वार्थ भावसे संघ समाज के सेवा का एहलान किया! संघाध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी परिवार संग अनेक दशकोसे स्नेह रुप मे निभाए जानेवाले मधुर रिश्तो का जिक्र किया! अल्पेश अशोकजी भंडारी परिवार के औरसे “ समाज-भुषण” सुभाषजी ललवाणी को सन्मानीत कीया गया ! सौ इंदिरा भंडारी व श्रीमती अल्काजी भंडारी के कर कमलोद्वारा माल्यार्पण एवं शाल परिधान कर सन्मानित किया गया ! नेत्रा भंडारी, मिताली भंडारी संग सन्मान हुआ!शुभ प्रसंगपर आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ के विश्वस्त जवाहरजी मुथा, नेनसुखजी मांडोत, विजयजी गांधी, राजेंद्र जी रातडीया , सुर्यकातजी मुथीयान, प्रकाश जी मुनोत, शारदा जी चोरडीया , ज्योतीजी खिंवसरा , दिलीपजी फिरोदिया उपस्थित थे!