अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा स्वतंत्रता के अमृत वर्ष में उध्वुम नन्बरगल प्राथमिक विद्यालय, आलथुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित आंचलिया, संयोजिका श्रीमती निर्मला छल्लाणी ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के छात्राओं के साथ शिक्षक मेघलादेवी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल में लगाने के लिए प्रधानाचार्य श्रीमती किरूबाई को अणुव्रत आचार संहिता का बोर्ड भेट किया गया।
तत्पश्चात सेव्वापेट स्थित उध्वुम नन्बरगल अनाथ छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए नोटबुक एवं स्टेशनरी सामान प्रबंध न्यासी पार्थसारथी के साथ छात्राओं को प्रदान किए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया ने जीवन को सुन्दर बनाने के लिए अणुव्रत की उपयोगिता बताने के साथ पर्यावरण जागरूकता की तमिल भाषा में प्रेरणा दी। छात्रावास परिसर में 30 पौधे लगाये गये।
अलग-अलग छात्रों को पौधों की सारसम्भाल के लिए दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति से श्रीमती मंजू गेलड़ा, अरिहंत बोथरा, अशोक छल्लाणी, पंकज चौपड़ा, श्रीमती उषा आंचलिया भी उपस्थित थे।
स्वरुप चन्द दाँती, प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई