Sagevaani.com @Chennai : अणुविभा के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा गतिशील अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट प्रथम चरण में तेरापंथ जैन विद्यालय, साहूकारपेट में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ विद्यालय प्रिंसिपल महोदया श्रीमती शशिकला, प्रभारी अध्यापिका सरन्या, अन्य अध्यापिकाएं, अणुव्रत समिति मंत्री श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री नरेन्द्र भण्डारी, तेरापंथ एजुकेशनल एण्ड मेडिकल ट्रस्ट कमेटी से महासंवाददाता श्री महेन्द्र आंचलिया, श्री माणकचन्द डोसी तेरापंथ सभा से पुर्वाध्यक्ष श्री सुरेश मुथा, श्री शांति भण्डारी, श्री सुरेश बाफणा, श्री राजेन्द्र आंचलिया, श्री सम्पतराज चोरड़िया उपस्थित रहे।
मंत्री स्वरूप चन्द दाँती ने अपने विचारों के साथ आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अणुव्रत समिति चेन्नई अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया, दक्षिणांचल एसीसी प्रभारी श्रीमती सुभद्रा लुणावत, तमिलनाडु प्रभारी श्री कुशल बांठिया के निर्देशन में अभी तक गतिशील इस प्रथम चरण के क्रिएटिविटी कॉन्टेक्ट में चेन्नई के 34 स्कूल ने रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे है।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती