स्थानीय न्यू तेरापंथ भवन मे आज प्रातः 11 बजे असाधारण सभा का आयोजन अणुव्रत समिति बालोतरा द्वारा किया गया । अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के अध्यक्ष संचय जी जैन,उपाध्यक्ष अशोड़ जी डुगरवाल और ट्रस्टी गणेश जी कच्छवाहा की उपस्थिति मे बैठकर प्रारम्भ की गई। बैठक मे सर्वप्रथम पधारे हुए विशिष्टजन का तिलक एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । अणुव्रत गीत के संगान एवं अणुव्रत आचार संहिता के वाचन के बाद बैठक की शुरुआत हुई। बैठक मे अणुव्रत समिति बालोतरा के अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने आगुन्तक महानुभावो का स्वागत और अभिनंदन किया एवं अणुव्रत समिति बालोतरा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
अणुव्रत सेवी ओमप्रकाश बांठीया ने इस अवसर पर समिति सदस्यो को उत्साह के साथ काम करने की प्रेरणा दी.। अणुविभा उपाध्यक्ष अशोकजी डूंगरवाल ने समिति द्वारा किये जाये कार्यों की प्रसन्ता व्यक्त की और आगे भी निरन्तर गतिविधियों की करने की प्रेरणा दी ।अणुविभा राष्ट्रीय अध्यक्ष संचयजी जैन ने कहा कि बालोतरा अणुव्रत समिति सक्रियता के साथ अपना हर कार्य करती है। आगे भी उन्हें कुछ नियमित प्रवृतिया जैसे नशामुक्ति, पर्यावरण, जीवन विज्ञान आदि पर अधिक कार्य करने की दिशा मे आगे बढ़ना है। बैठक में मुनि श्री मोहजीत कुमार जी के विशेष प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि आचार्य तुलसी के इस अवदान को प्रत्येक व्यक्ति आगे ले जाने के लिए सक्रियता से कार्य करे एवं इसे अपने जीवन मे अंगिकार करे ।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन और तेरापंथ सभा के अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल ने अपनी भावना व्यक्त की । कार्यक्रम मे अणुविभा ट्रस्टी गणेश जी कच्छवाहा,तेरापंथ सभा, युवक परिषद, महिला मण्डल अणुव्रत सामति , कन्या मण्डल किशोर मण्डल आदि सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही | कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष पवन मांडोत ने सभी महानुभावो का हार्दिक आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन सहमंत्री मुकेश सालेचा ने किया। यह जानकारी तेयुप मीडिया प्रभारी नवीन सालेचा ने दी।v