चेन्नै 29.09.2021, तेरापंथ भवन साहूकारपेट में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का चौथा दिन पर्यावरण शुद्धि दिवस के रूप में मनाया गया।उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए साध्वीश्री आणिमाश्री ने फरमाया कि मनुष्य ने अपने लालच से प्रकृति का इतना अधिक विनाश किया है कि आज विश्व भर के वैज्ञानिक पर्यावरण की समस्या के प्रति चिन्तित हैं।अन्य प्रदूषण की शुद्धि के साथ मानसिक प्रदूषण का भी शोधन होना चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीवृन्द द्वारा सुमधुर पर्यावरण शुद्धि आह्वान गीत से हुआ। कार्यक्रम संयोजक मनोज गादिया ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में पर्यावरण शुद्धि की आवश्यकता बताते हुए आज से अणुव्रत समिति के तत्वावधान में हर-घर तुलसी, घर-घर तुलसी अभियान की जानकारी दी।
कार्यक्रम संपन्नता के पश्चात घर-घर तुलसी अभियान का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष ललित आंचलिया व मंत्री अरिहंत बोथरा के नेतृत्व में अणुव्रत समिति के सदस्यों ने सुंदर गमले सहित तुलसी के सैकड़ों पौधे वितरित किये।जन समुदाय से इस कार्यक्रम के प्रति बहुत सकारात्मक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। लोगों ने तुलसी के पौधे के साथ अन्य वृक्ष लगाने का संकल्प भी व्यक्त किया।स्थानीय मीडिया को अध्यक्ष ललित आंचलिया ने अणुव्रत, आज के कार्यक्रम और अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन सुभद्रा लुणावत ने किया। कार्यक्रम के संयोजक मनोज गादिया के साथ अणुव्रत समिति से सम्पत जी चोरडिया,पंकज चोपड़ा, मंजू गेलडा, अशोक छळलानी, निर्मला छळलानी, दिनेश बाफना, राकेश खटेड, मंगलचंद डुंगरवाल, मनोज डुंगरवाल, चंद्रेस चिप्पड़ इत्यादि सबके सहयोग से कार्यक्रम सफल हो पाया। कार्यक्रम के प्रायोजक श्री माणकचंद अरविंद कुमार प्रवीण कुमार दिनेश कुमार बाफना (अयनावरम) सम्मान किया गया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई