चेन्नई ; अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के 73वें अणुव्रत अधिवेशन में अणुव्रत समिति चेन्नई को महानगर श्रेणी में तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।
छापर, चाडवास में आयोजित त्रिदिवसीय इस सम्मेलन में अणुव्रत समिति चेन्नई के कार्यों की सराहना करते हुए अणुविभा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। अणुव्रत समिति चेन्नई के अध्यक्ष ललित आंचलिया के नेतृत्व में एक 10 सदस्यीय टीम ने इस अधिवेशन में भाग लिया। अणुविभा अध्यक्ष संचयजी जैन ने चेन्नई टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में अणुविभा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किये जाने वाले विशिष्ट कार्यों के लिए चेन्नई पुर्वाध्यक्षा श्रीमति माला कातरेला को “जीवन विज्ञान-2022” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सहमंत्री स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि इसी अधिवेशन में आगामी 2022-2024 के कार्यकाल के श्री अविनाश नाहर अध्यक्ष बने। आपने अपनी टीम में चेन्नई से ललित आंचलिया, माला कातरेला, डॉ कमलेश नाहर, संतोष सेठिया को शामिल किया।