बाड़मेर । श्री गुणसागर सूरि साधना भवन में शुक्रवार रात्रि में परम पूज्य साध्वीश्री आर्यरक्षिताश्री मसा आदि ठाणा की पावन एवं मंगलमय निश्रा में वर्ष 2019 के चातुर्मास कार्यकाल के लिए अचलगच्छ जैन श्रीसंघ बाड़मेर चातुर्मास कमेटी का विधिवत् गठन सम्पन्न हुआ ।
अचलगच्छ जैन युवक परिषद, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि अचलगच्छ जैनश्री संघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एवं चातुर्मास कमेटी गठन के संयोजक सम्पतराज वड़ेरा एवं सह-संयोजक संजय बोहरा की देखरेख में साधना भवन में चातुर्मास कमेटी का सर्वसम्मति से गठन हुआ ।
जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से घेवरचन्द पड़ाईयां को अध्यक्ष एवं मदन बोहरा को मनोनीत किया । वहीं कार्यकारिणी में गिरधारीलाल वड़ेरा को उपाध्यक्ष, पारसमल लालन को कोषाध्यक्ष, सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता को सह-सचिव एवं नरेश कुमार पड़ाईयां को सह-कोषाध्यक्ष मनोनीत किया ।
नवीन चातुर्मास कार्यकारिणी के गठन पर सभी सदस्यों ने खुशी का इजहार करते हुए वर्ष 2019 का चातुर्मास तन, मन और धन से भव्य एवं ऐतिहासिक करवाने का संकल्प लिया । जिस पर सचिव मदन बोहरा ने सभी का आभार जताते हुए चातुर्मास में पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया ।
बैठक में चातुर्मास कमेटी सदस्य बोरीदास वड़ेरा, जगदीशचन्द वड़ेरा, कान्तिलाल वड़ेरा, प्रकाशचन्द बोहरा, सम्पतराज मीठड़िया बोहरा, जगदीशचन्द मीठड़िया बोहरा, हितेष बोहरा, विराग बोहरा, रतनलाल पड़ाईयां, भूरचन्द श्रीश्रीमाल, बाबुलाल छाजेड़ एवं संजय कुमार गोठी उपस्थित रहे ।