श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु ने अखिल भारतीय युवक परिषद् के कार्याध्यक्ष श्री गजेन्द्रजी चोपड़ा जोधपुर का चेन्नई आगमन पर अभिनन्दन-स्वागत किया |
अखिल भारतीय श्री जैन रत्न युवक परिषद् के कार्याध्यक्ष श्री गजेन्द्र चोपड़ा का स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट चेन्नई में स्वागत अभिनन्दन किया गया | श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री संदीपजी ओस्तवाल ने गजेन्द्रजी चोपड़ा की सेवाओं व योगदान बताकर परिचय दिया व स्वाध्याय भवन चेन्नई पधारने के प्रसंग पर स्वागत किया |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने उनकी गुरु भक्ति संघ समर्पण निष्ठा व देव धर्म गुरु के प्रति रचित रचनाओं का उल्लेख करते हुए अभिनन्दन करते हुए युवक परिषद्,चेन्नई तमिलनाडु के सभी नवीन राष्ट्रीय पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रति शुभ कामनाएं व्यक्त की |
युवक परिषद् के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष गजेन्द्रजी चोपड़ा ने श्रावक संघ व युवक परिषद् तमिलनाडु के दैनिक आगम वांचन,महापुरुषों आचार्य भगवन्तों की जयन्ति पर धार्मिक कार्यक्रमों,मासिक सामूहिक सामायिक,समय-समय पर विभिन्न परोपकार दिवसों,धार्मिक व नैतिक शिक्षण शिविर आदि सामाजिक व धामिक कार्यक्रमों व गतिविधियों पर पूर्ण संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुझे यहां स्वाध्याय भवन,चेन्नई में आगम वांचन कार्यक्रम में भाग लेकर अत्यंत आनन्द का अनुभव हुआ और उन्होंने विशेष रुप से युवकों को संघ सेवाओं के संग व्यसनमुक्त जीवन पर प्रयास करने की भावना व संकल्प करने व कराने पर जोर दिया |
अभिनन्दन सभा मे युवक परिषद् तमिलनाडु के क्षेत्रीय प्रधान रितेशजी कांकरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभजी बागमार राष्ट्रीय सहसचिव निखिलजी बागमार,युवक परिषद् तमिलनाडु के उपाध्यक्ष अभयजी सुराणा व संजयजी चोरडिया गुरुभ्राता श्री विनोदजी जैन नवीन क्षेत्रीय प्रधान पीयूषजी ओस्तवाल नैतिक संस्कार शिविर के कर्मठ कार्यकर्ता सुनीलजी ओस्तवाल आदि युवक उपस्थित थे | युवक परिषद् के मन्त्री श्री महावीरजी कर्णावट ने अभिनन्दन सभा का सुन्दर रुप से संचालन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया |