आज अंबेश भवन भयंदर में गुरूनी मया श्री सत्य साधना जी मारासा आदि ठाणा 7 के सानिध्य में पांच तीर्थंकर भगवान के 5 महीने तक 12 घंटे के अखंड जाप के कलश की बोली लगाई गईl उसमें सभी श्रावक स्राविका हो ने बढ़ चढ़कर बोली लगाईl
जिन-जिन भाइयों ने यह बोलिया ली उन सभी भाइयों को भगवान महावीर स्वामी का एवं पारसनाथ भगवान का हमेशा आशीर्वाद बना रहे, यही हम शुभकामनाएं देते हैंl महाराज साहब के सानिध्य में यह प्रोग्राम बहुत ही सुंदर रहा और उप प्रवतिनी संथारा परी का महा साध्वी श्री सत्य साधना जी मारासा का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहेl