परम् पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में “आचार्य श्री महाश्रमण अक्षय तृतीया प्रवास व्यवस्था समिति, सूरत” द्वारा सिल्क एवं डायमंड सिटी सूरत में आगामी वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले “अक्षय तृतीया महोत्सव” के लोगो एवं बैनर का छापर में 01.11.2022 को हुआ अनावरण किया गया।
इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण अक्षय तृतीया प्रवास व्यवस्था समिति, सूरत के अध्यक्ष श्री संजय सुराणा, महामंत्री श्री नानालाल राठोड़, संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा के संगठन मंत्री श्री प्रकाश डाकलिया, तेरापंथी सभा सूरत के अध्यक्ष श्री नरपत कोचर, तेयुप सूरत के अध्यक्ष श्री अमित सेठिया, मंत्री श्री अभिनन्दन गादिया सहित सूरत का गणमान्य श्रावक-श्राविका समाज उपस्थित रहा।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती