इस वर्ष 2022 के अक्षय तृतीया पारणे का आयोजन श्री ए एम के एम स्थानक संचालन समिति एवं श्री ए एम के एम जैन मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ। सोने में सुहागा इस ऐतिहासिक महोत्सव में *प्रज्ञा ज्योति, संबोधि कुशल पुज्य श्री सुधाकंवर जी मसा आदि ठाणा 5 ,दक्षिण दिव्य ज्योति, शासन सुर्या पुज्य श्री धर्मप्रभा जी म सा आदि ठाणा 2, श्रमणी गौरव स्पष्ट वक्ता पुज्य श्री सिद्धि सुधा जी म.सा. आदि ठाणा 3,दक्षिण दिपिका पुज्य श्री विजय लताजी म सा आदि ठाणा 3, सिद्धान्ताचार्य, मधुर गायिका पुज्य श्री प्रतिभा श्री जी म सा आदि ठाणा 5, पुज्य श्री रिद्धी जी म सा आदि ठाणा 2* इत्यादि साध्वियों के पावन सानिध्य में *ए एम के एम जैन मेमोरियल सेन्टर* के प्रांगण में पहली बार अक्षय तृतीया पारणा का आयोजन किया गया । इसके साथ में पुज्य गुरुदेव श्रमण सुर्य मरुधर केसरी श्री मिश्रीमल जी महाराज की 104 वीं दीक्षा जयंती एवं श्रमण संघ स्थापना दिवस समारोह भी मनाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।
समारोह में करीब 47 वर्षीतप आराधक तपस्वीयों ने पारणा किया। सर्व प्रथम बींग अर्हत की महिलाओं ने स्वागत पेश किया। सभी महासतीयों ने उद्बबोधन में अक्षय तृतीया के विभिन्न संस्मरण एवं अक्षय तृतीया के दिन भगवान ऋषभदेव के समय श्रेयांस कुमार द्वारा इक्षुरस द्वारा पारणा करने की जीवंत कहानी बतलाई। सभा का संचालन सुश्री वर्षा एवं सुश्री संजना ने एवं श्री ए एम के एम के ट्रस्टी एवं प्रोजेक्ट चैयरमेन श्री धर्मीचंद सिंघवी ने बहुत ही सुन्दर तरीके से कीया ।
चार महासतीयां साध्वी श्री प्रतिभा श्री जी, साध्वी श्री विजयप्रभाजी, साध्वी प्रेरणा श्री जी,साध्वी श्री प्रेक्षाश्रीजी ने भी वर्षीतप पारणा किया। सभी साध्वियों ने इस महान दिवस पर महासतीजी श्री सिद्धीसुधाजी मरासा क़ साल ओढ़ा कर उनका अभिनंदन किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त गण तपस्वीयों के बहुमान करने के लिए पधारें। विशाल ए एम के एम का प्रांगण ठसाठस भरा था, बाहर रोड तक लोग खड़े थे।
कल सोमवार को मध्यान्ह 2.30 बजे सभी तपस्यार्थीयों के उपस्थिति में सामुहिक मंगल गीत का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सेकडो महिलाओं ने भाग लिया। सभी महासती वृन्द भी शामिल हुई।
श्री ए एम के एम स्थानक संचालन समिति के पदाधिकारी श्री शांतिलाल मुथा,हरीश कांकरिया, , नेलेश बंब, पदम सुराना, प्रवीण बोहरा, सज्जन भंडारी, कमल कोठारी, सुरेश डुंगरवाल, एवं उनके कार्यकारिणी के एवं समिति के सदस्य गणों ने एवं ए एम के एम युथ एसोशिएशन, एएमकेएम महिला मंडल इत्यादि ने बहुत उत्साह से आज के कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करने में अपना पुरा योगदान दिया। पुरे स्थानक वासी समाज में आज के इस ऐतिहासिक महोत्सव की चर्चा है ओर हर्ष की लहर है।
सभी पारणा करने वालों के लिए बहुत ही सुचारु रूप से उत्तम व्यवस्था की गई, सभी ए एम के एम ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने दिन रात काम करके इस महोत्सव को सफलता के शिखर तक पहुंचाया । सभी कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य था कि इस भीषण गर्मी में एकांतर वर्षीतप आराधक तपस्वीयों को एवं उनके रिश्तेदारों, मेहमानों को कोई असुविधा न हो। उसका पुरा ध्यान रखा गया। वाहन पार्किंग के लिए विशेष दो जगहों पर कार एवं सकुटर के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है।
इस आयोजन की तैयारी में संचालन समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं श्री ए एम के एम के ट्रस्टी श्री सुनिल बाफना, सुरेश लुनावत, यशवंत पुंगलिया, शांतिलाल मूथा, धर्मीचंद सिंघवी, महावीर सुराना, सुनील विनायकीया ,राजेश सिंघवी आदि अनेक महानुभाव तन मन धन से कार्यरत हैं | आज के कार्यक्रम में श्री रिखबचंद बोहरा, राजकुमार चोरड़िया, शान्ति लाल सिंघवी, चन्द्र प्रकाश तालेड़ा, कमल जी खटोड, पप्पू सा लुनिया, राजेश कटारिया, वइस राज रांका, जबरचंद खिवसंरा, हुक्मीचंद तालेड़ा, आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सभी एकांतर वर्षीतप आराधक तपस्वीयों को संघ की ओर से प्रभावना एवं अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम की युट्युब सोशियल मिडिया के माध्यम से लाइव रिले किया गया। समारोह में जैन सोशियल आओरगाईनेशन, बींग अर्हत, उडान, एस एस जैन संघ नोर्थ टाउन, श्री आर इंडिया कान्फ्रेंस युवा शाखा इत्यादि कई लोगों ने अपनी सेवाएं दी।
उपरोक्त जानकारी श्री धर्मीचंद सिंघवी ने दी।