राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक्ष्नोरा नॉर्थ महिला विंग द्वारा साहूकारपेट में वृक्षारोपण एवं घर घर महिलाओं को पौधे वितरण किए।
इस मौके पर एक्ष्नोरा नॉर्थ महिला विंग की महा सचिव मंजू गांधी ने कहा जेसे एक नन्हें बच्चे की परवरिश करते हैं उसी प्रकार इन पौधों की रक्षा करनी चाहिये। खाना, पानी के बिना कुछ समय तक रह सकते है मगर ऑक्सीजन के बिना नहीं रह सकते पेड़ हमें चीतल छाया, फ्रूट्स, बारिस, आयुर्वेदिक जडीबुटी इत्यादि देते हैं।
इस लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर देश को हरा भरा वातावरण में बदलना हमारा कर्तव्य है। सभी महिलाओं ने आश्वासन दिया कि इस अभियान में पूरा सहयोग देकर दो दो पौधे अवश्य लगाएगी। इस अवसर पर करीब एक सो पौधे वितरण किए गए।
इस मौके पर नौर्थ चेन्नई सचिव फतेहराज जैन ने कहा सहनशक्ति स्त्री में होती हैं, चाहे घर हो, परिवार हो एवं समाज हो, सब जगह स्त्री के बिना कही भी काम नही चलता। उन्होंने कहा स्त्री में तीन ताकत होती है – एक्सेप्ट, एडजस्टमेंट और अचिव। कुछ प्रतिकूल अनुकूल प्रशिक्षित आति है, उसमें स्त्री मनस्थिति से एक्सेप्ट करती है और फिर धीरे-धीरे एडजस्टमेंट करती है और फिर अर्चिव करती है।