बीकानेर। सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र का तृतीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक स्वर्णनगरी जैसलमेर के सुथारों का बास स्थित माहेश्वरी हवेली में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक व पश्चिमी राजस्थान के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पं. एसके. जोशी ने बताया कि महासम्मेलन के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आमंत्रण दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में देशभर के जाने-माने ज्योतिषी वैदिक, ज्योतिष कुंडली विशेषज्ञ, टेरो कार्ड रीडर, प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ, हस्तलिपि विशेषज्ञ, वास्तुविद् एवं भाग्य जानने वाली विभिन्न पद्धतियों के विद्वान विशेषज्ञ स्वर्णनगरी जैसलमेर में जुटेंगे।