कोयम्बतूर: भारतीय जैन संघठना महिला शाखा कोयम्बतूर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए योगाभ्यास का एक कार्यक्रम रविवार को गेम पोइंट, चोकम्पुदूर, कोयम्बटूर में आयोजित किया गया।
विख्यात योगा ट्रेनर श्रीमती आशा तालेड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का मंगलाचरण के साथ शुभारंभ किया गया। श्रीमती रेखा रांका ने सभी का स्वागत किया एवं आशा तालेड़ा का परिचय सभी के समक्ष रखा।
श्रीमती आशा तालेड़ा ने सभी महिलाओं को योग करवाते हुए शरीर मे मौजूद सात चक्रो को सक्रीय बनाने के लिए सात प्रकार के प्राणायाम के बारे में बताया। इसके पश्चात सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी कराया गया। योगाभ्यास द्वारा विभिन्न प्रकार के दर्द से राहत पाने के उपाय भी बताये गए।
कार्यक्रम में 40 महिलाओं ने भाग लिया एवं सभी ने सत्र को बहुत उपयोगी बताया। श्रीमती ट्विंकल कटारिया एवं बबीता श्रीश्रीमाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत मे महिला विंग सचिव सपना लोढा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र का समापन किया गया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी – बीजेएस, तमिलनाडु