आचार्य तीर्थ भद्रसूरिश्वर की पावन निश्रा एवं किलपाॅक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में आगामी श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय की भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा एवं दस दीक्षा- पंन्यास पदवी महोत्सव के चढावे का कार्यक्रम 13 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से एससी शाह भवन में होगा। इस मौके पर महोत्सव के निमित्त विधि विधान के साथ चढावे की जाजम बिछाई जाएगी।
इससे पहले सुबह 8 बजे जाजम बिछाने के लाभार्थी संघवी सुन्दरबाई प्रकाशचंद कमलादेवी ओस्तवाल परिवार के बार्नाबी रोड़ स्थित आवास से एससी शाह भवन तक वरघोड़ा निकाला जाएगा जिसमें आचार्य एवं अन्य साधु साध्वी सम्मिलित होंगे।
उसके बाद बहुमान, प्रतिमा भराने, गर्भगृह प्रवेश, पंचकल्याणक के पात्रों, नवकारशी, फले चुंदड़ी, विविध महापूजन, दीक्षा महोत्सव निमित्त भव्य नाटिका, दीक्षार्थियों का वरघोड़ा, आंगी- रोशनी, प्रभुभक्ति एवं विविध विशिष्ट लाभ के चढावे बोले जाएंगे। लाभार्थी ओस्तवाल परिवार के आवास पर 12 अक्तूबर को सायंकालीन प्रभुभक्ति का आयोजन सायं 7.30 बजे से होगा।